Vastu Shastra Website
Contact for Vastu on Whatsapp

ऑफिस में आउटडोर पौधे लगाने के वास्तु टिप्स

पेड़ हमारे जीवन के रक्षक होते है। इसलिए भारतवर्ष में प्राचीन काल से लेकर अब तक वृक्ष पूजन की परंपरा रही है और आज भी यह परंपरा जीवित है। वास्तु शास्त्र में पौधों को देवता के रुप में भी पूजा जाता है। यह हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं और शुद्ध वायु प्रदान करने के साथ-साथ शीलत छाया भी हर किसी को देते हैं।

वास्तु के अनुसार वृक्ष तथा पौधों को लगाने की विशेष दिशा होती है। सही दिशा में शुभ परिणाम तथा विपरीत दिशा में लगाने पर परिणाम प्रतिकुल होते हैं। हत्व होता है।

ऑफिस में धन, सफलता, समृद्धि की प्राप्ति के लिए वास्तु शास्त्र मेंं पौधों को लेकर कुछ विशेष नियम है। यदि आप वास्तु के उन नियमों का पालन करते हुए अपने ऑफिस में पौधे लगाते है। तो आपको अवश्य ही लाभ की प्राप्ति होगी और आपके ऑफिस में सकारात्मक माहौल बना रहेगा।

वास्तुशास्त्र मेंं क्यों है ऑफिस में पौधे लगाने के नियम -

वास्तुशास्त्र में वृक्षों को लेकर खास नियम बनाए गये है । उसी प्रकार ऑफिस में कहां पर और किसी दिशा में कौने से पेड़ या पौधे होने चाहिए। इसके भी खास नियम वास्तु शास्त्र में दिए गये है। ऑफिस (कार्यस्थल) ऐसी जगह होती है। जहां पर हम सबसे ज्यादा प्रोडक्टिविटी (Productivity) और क्रिएटिविटी से संबंधित काम करते है। ऑफिस इनकम का सबसे खास जरिया होता है। वास्तु के अनुसार ऐसे पौधों का चयन करना चाहिए। जो ऑफिस में काम की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करते हो। इन पौधों की मदद से ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों का मन नियंत्रित रहता है। और सभी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता रहता है।

पौधे आपके ऑफिस की सुन्दरता में वृद्धि करने के साथ शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में अच्छी भूमिका निभाते है। परिसर पर कैसे पौधे लगने चाहिए। इसका उल्लेख वास्तुशास्त्र में विस्तार से मिलता है। वृक्ष गर्मी को कम करने वाले होते है और प्रदूषण को रोकते है। ऐसे में यदि आपके ऑफिस की हवा शुद्ध होगी तो स्वाभाविक सी बात है। कि आपके कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। और उनको कार्य करने में अच्छी गति मिलेगी।

ऑफिस की किस सी दिशा में कौन-कौन से पौधे लगाने चाहिए?

शास्तु शास्त्री ऑफिस में पौधे लगाने के संबंध में कहते है। कि हमेशा ऐसा पौधों का चयन ऑफिस में करना चाहिए। जो वास्तु की दृष्टि से शुभ माने जाते हो। जैसे ऑफिस में चम्पा, गुलाब, केला, केवड़ा, मनीप्लांट इत्यादि शुभ पौधों की श्रेणी में आते है। इनको आप अपने ऑफिस की सभी दिशा में लगा सकते है। परंतु पौधे लगाने की दिशा सही होनी चाहिए। तभी आपको ये पौधे शुभ परिणाम दे सकते है। ऑफिस में दूध वाले लगाने से धन की हानि हो सकती है। तथा कांटे वाले पौधे लगाने से ऑफिस कर्मचारियों के बीच शत्रुता का माहौल बन सकता है। बोनसाई पोधे ऑफिस में नही लगाना चाहिए । इससे प्रगति में बाधा आती है। कुछ वृक्षों को छोड़कर फलदार वृक्ष ऑफिस परिसर या फैक्ट्री में नही लगाने चाहिए।

ऑफिस की उत्तर (North) दिशा में इन विशेष पौधों को लगाने से बढ़ेगी ऊर्जा -

  • शमी (खेजड़ी)
  • सफेद आर्क
  • केवड़ा
  • अशोक
  • अंगूर
  • नारियल (कोकोनट)
  • चंपा इत्यादि

ऑफिस की उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा कौन से पौधे लगाना चाहिेए -

  • तुलसी
  • आंवला
  • आम
  • मनी प्लांट
  • सफेद आर्क
  • नारियल
  • गन्ना
  • चंपा
  • अशोक
  • जटि के पौधे (Jasmine flower plant)

ऑफिस की पूर्व (East) दिशा कौन से पौधे लगाना चाहिेए -

  • बैम्बू
  • बरगद
  • कदम
  • अशोक
  • नारियल पेड़ (coconut)
  • जशमीन (जटि)
  • केवड़ा

ऑफिस की दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा कौन से पौधे लगाना चाहिेए -

  • अनार
  • चंदन
  • गुलाब
  • अशोक
  • चंपा
  • जसमीन (जटि)

ऑफिस की दक्षिण (South) दिशा कौन से पौधे लगाना चाहिेए -

  • गुलाब
  • गुलर
  • मौलीश्री
  • केवड़ा
  • अशोक
  • चंदन

ऑफिस की दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा कौन से पौधे लगाना चाहिेए -

  • इमली
  • जामुन
  • नीम
  • केला

ऑफिस की पश्चिम (West) दिशा कौन से पौधे लगाना चाहिेए -

  • नीम ऑफिस के बाहर लगाना चाहिए ।

ऑफिस की उत्तर-पश्चिम (North-West) दिशा कौन से पौधे लगाना चाहिेए -

  • बेल का पौधा

वास्तुशास्त्र में पौधे लगाने के शुभ मुहूर्त का भी विधान वर्णित है। ऐसे में यदि आप पौधे लगाते है। तो किसी अच्छे वास्तुशास्त्री या ज्याेतिष विशेषज्ञ से परामर्श कर सकते हैं। क्योंकि शुभ मुहूर्त में किया गया कोई भी कार्य हमेशा शुभ फल ही देता है।

ज्योतिष शास्त्र एवं वास्तु शास्त्र का मत है। कि पौधरोपण में मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। यदि आप इन विशेष नक्षत्रों में पोधों को रोपण करते है। तो यह आपको समृद्धि के साथ-साथ ऑफिस में खुशहाली का माहौल बनाने में मददगार साबित होगें।

  • स्वाति नक्षत्र
  • हस्त नक्षत्र
  • रोहणी नक्षत्र
  • मूल नक्षत्र इत्यादि सभी ऑफिस में पौधे रोपने के लिए अत्यंत शुभ होते है।

इन नक्षत्र में रोपे गये पौधे हमेशा ही अच्छे परिणाम देने वाले होते हैं।

मंगलवार तथा शनिवार को वृक्ष नही लगाने चाहिए।

वास्तु विद् - रविद्र दाधीच (को-फाउंडर वास्तुआर्ट)