Vastu Shastra Website
Contact for Vastu on Whatsapp
Vastu Experts team

वास्तुआर्ट के आधार स्तंभ

ऊँ भूर्भुवः स्वः वास्तोष्पते ! इहागच्च, इह तिष्ठ वास्तोष्पतये नमः, वास्तोष्पतिमावाहयामि, स्थापयामि।।

Navratan Dadheech Ji Vastu expert
  • Facebook
  • Instagram
  • Linkedin

श्री नवरतन दाधीच जी (बड़े गुरुजी)

राजस्थान के दाधीच घराने से ताल्लुक रखने वाले श्री नवरतन दाधीच (बड़े गुरु जी) परिवार की ज्योतिष परंपरा का विस्तार करते हुए वास्तु आर्ट ( www.vastuart.com ) की स्थापना की । वह वास्तु आर्ट के संस्थापक (फाउंडर) है। श्री नवरतन दाधीच जी बड़े गुरु के नाम से विख्यात है। उन्होंने दाधीच बंधू वास्तुकलां नामक पुस्तक की रचना की है, जिसमें वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों की अनुपम छवि के दर्शन होते हैं। इस पुस्तक में बड़े गुरु जी ने वास्तु के सिद्दांतों को आवासीय वास्तु नियम और व्यवसायिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले (फैक्ट्री वास्तु) इत्यादि का विस्तार से वर्णन किया है। बड़े गुरु जी के 40 वर्ष के ज्योतिष और वास्तु अनुभव के दर्शन इस पुस्तक में होते हैं।

व्यवसायिक और आवासीय वास्तु ज्योतिष ज्ञान के माध्यम से बड़े गुरु ने लोगों के जीवन से दुःखों को दूर कर उन्हें अच्छा जीवन जीने की दिशा में मार्गदर्शन किया है। अभी तक की अपनी जीवन यात्रा में बड़े गुरु जी ने प्राचीन वास्तु सिद्धांतों का पालन करते हुए। कई कारखानों का निर्माण, फैक्ट्रियों का निर्माण, चिकित्सलाओं का निर्माण, आधुनिक ऑफिसों का निर्माण, आवासीय भवनों का निर्माण किया है। इन सभी में वास्तु कलां के अनुपम नमुनों के दर्शन होते हैं। बड़े गुरु ने अपनी ज्योतिष की परिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस दिशा में एक बहुत बड़ा कार्य किया जा है। जो जन-जन को लाभांन्वित कर रहा है। आज भारत के महान विद्वानों में से उनका नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है। बड़े गुरु जी को कई बार पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। ज्योतिष भारत की समृद्ध व यशस्वी परंपरा रही है जिसके विस्तार में बड़े गुरु जी का योगदान सराहनीय रहा है।

Ravindra Dadheech Ji Vastu Consultant
  • Facebook
  • Instagram
  • Linkedin

श्री रविन्द्र दाधीच जी ( गुरु जी )

वास्तु आर्ट (Vastu Art) के को-फाउंडर रविन्द्र दाधीच जी बड़े गुरु जी के ज्येष्ठ पुत्र हैं। यह भी अपने पिता जी की तरह ही वास्तु एवं ज्योतिष की विद्या को शिखर तक पहुंचाने के लिए भवन निर्माण से संबंधित डिग्री भारत तथा अमेरिका दोनों देशों में अध्ययन कर प्राप्त की हैं। आज देश और विदेशों में वास्तु की सेवाएं पूरी निष्ठा व सफलता के साथ दे रहें हैं। आज गुरु जी के बहुत सारे प्रोजेक्ट भारत और विदेशों में सफलता के साथ चल रहे हैं। जिसका वास्तु विशेषण गुरु जी की देखरेख में किया जाता है । आज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी गुरु जी को आधुनिक फैक्ट्री के निर्माण, आधुनिक ऑफिसों, टाउन प्लानिंग, कमर्शियल भवनों व होटलों के निर्माण के वास्तुपरापर्श के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है। आज इलैक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडियां में भी गुरु जी नाम शुमार है। वास्तु और ज्योतिष की सप्ताहित तथा मासिक पत्रिकाओं में भी नियमित रुप से गुरु जी के लेख प्रकाशित होते हैं। आज भवन निर्माण व व्यवसायिक वास्तु में आने वाली सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर अपने अनुभव और वास्तु ज्ञान के आधार पर गुरु जी उनका समाधान करते हैं।

Rakesh Dadheech Ji
  • Facebook
  • Instagram
  • Linkedin

डॉ श्री राकेश दाधीच जी

डॉ. राकेश दाधीच जी ने अपनी वास्तुशास्त्र की पारिवारिक परंपरा का पालन करते हुए अपने पारिवारिक कार्य को चुनने का निर्णय लिया। वास्तु की दुनिया में राकेश जी किसी नाम के मोहताज नही है।

राकेश जी को वास्तु का का ज्ञान पिता से विसारत के रुप में मिला है। इन्होंने सैद्धांतिक और व्यवहारिक अध्ययन के बाद वास्तु शास्त्र में विशेष युक्तियां विकसित की हैं। जो वास्तु दोष निवारण के लिए बहुत कारगर साबित हुई है। यह 2 वर्षों से अधिक समय से देश तथा देश के बाहर वास्तु की सेवाएं निरंतर लोगों को पहुंचा रहे हैं । देश की कुछ प्रमुख प्रिंट मीडिया में भी अपनी सेवाएं देते हैं। आवासीय वास्तु में विशेषज्ञता हासिल कर उन्होंने कई बंगले, फ्लैट, अपार्टमेंट, और फार्महाउस डिजाइन किए हैं।

राकेज जी ने अपने इस कार्यकाल के दौरान आवासीय एवं व्यावसायिक इमारतों का निर्माण करवा चुके हैं और कई परियोजनाएं अभी भी निर्माणाधीन है। जिनमें राकेश जी के मार्गदर्शन पर कार्य प्रगति पर है। राकेश जी ने बड़े गुरुजी (पिता जी) और गुरुजी (बड़े भाई) के अनुभव से सीखते हुए वास्तु शास्त्र को नये आयाम तक पहुंचाने में विशेष सफलता प्राप्त की है। इन्होंने डॉक्टरेट की डिग्री सहित तीन मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद वास्तु से संबंधित विषयों में अलग-अलग शोध किए हैं। जो आज के समाज की आवासीय एवं व्यवसायिक परियोजनाओं को लाभान्वित कर रहे हैं।

राकेश जी ने वास्तुशास्त्र के मूल सिद्वांतों एवं नियमों को लोगों के सामने सरल तरीके से प्रस्तुत करने का पूरा प्रयास किया है और उसमें यह सफल भी हुए है। राकेश जी एक वास्तु एक्सपर्ट होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है। जो समाज के भलाई के लिए भी अपना बहुमूल्य समय निकलते हैं। वास्तु जगत की दुनिया में विशेष स्थान रखने वाले वास्तु सलाहकार राकेश जी ने वास्तुशास्त्र की बहुत सारी भ्रांतियों को दूर करके मतभेद रखने वाले वास्तु विद्वानों को वास्तु के तार्किक ज्ञान के आधार पर मतभेदों का खंडन किया है।